द एचडी न्यूज डेस्क : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरएलएसपी ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने लोकसभा उपचुनाव के वाल्मीकिनगर सीट के प्रत्याशी प्रेमकुमार चौधरी निषाद का नाम भी जारी कर दिया है. बता दें कि चुनाव में अब बस कुछ ही वक़्त बाकी है. ऐसे में पार्टियों में हेरफेर भी जारी है.
इस बीच दो चरणों के लिए कैंडिडेट्स का नाम जारी करने के बाद आज आरएलएसपी ने तीसरे चरण के लिए सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 25 उम्मीदवारों को जगह दी गयी है. जानकारी के लिए बता दें कि इस बार कुशवाहा हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM), यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) और जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.
ऐसे में यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि चुनाव में क्या कुछ होने वाला है. बिहार में चुनाव इस बार तीन चरणों में होना है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को होगा.