द एचडी न्यूज डेस्क : ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्यूलर फ्रंट में शामिल रालोसपा ने अपने 37 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इसमें पटना, बेगूसराय और खगड़िया समेत कई जिलों में उम्मीदवारों को उतारा है. बता दें कि इस मोर्चे में रालोसपा सबसे अधिक 104 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि बसपा को 80, सजपा सेक्यूलर को 25, एआईएमआईएम को 24 के अलावा अन्य दो दलों को पांच-पांच सीटें दी गई हैं.
वहीं आज से रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का रोड शो और चुनावी सभाएं भी शुरू हो गई. 19 और 20 अक्टूबर को गोह, ओबरा और भभुआ में वो चुनावी सभाएं करेंगे. साथ ही 21 अक्टूबर को बक्सर, चेनारी, मोहनिया, दिनारा, राजपुर, डुमरांव और नोखा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे. बसपा प्रमुख मयावती भी बिहार में चुनाव प्रचार करने आएंगी. जिसके लिए विधानसभा क्षेत्र और तारीख भी तय कर लिया गया है. 23 अक्टूबर को उपेंद्र कुशवाहा के साथ मयावती मंच साझा करेंगी. भभुआ और करहगर विधानसभा क्षेत्र में मयावती चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी.


सूची पर एक नजर
विधानसभा-प्रत्याशी
नौतन- नंदकिशोर प्रसाद
चनपटिया-संतोष कुमार गुप्ता
बेतिया-शमीम अख्तर
हरसिद्धि-रमेश कुमार
केसरिया-महेश्वर सिंह
पिपरा-सुभाष कुमार सिंह
बेलसंड-धर्मेंद्र सिंह
झंझारपुर-विरेंद्र कुमार चौधरी
कुशेश्वरस्थान-लक्ष्मी पासवान
बेनीपुर-राजीव कुमार
मीनापुर-प्रभु कुशवाहा
पारू-मदन चौधरी
कुचायकोट- सुनीता देवी
सीवान- अब्दुल रिजवान अंसारी
बड़हरिया- वंदना देवी
गौरैयाकोठी- सत्यदेव प्रसाद सिंह
महाराजगंज- अजीत प्रसाद
एकमा-कुशवाहा राजबाल सिंह
मांझी- ओमप्रकाश प्रसाद
अमनौर- राहुल कुमार सिंह
सोनपुर- हरिशंकर कुमार
हाजीपुर- कमल प्रसाद सिंह
लालगंज- दिनेश कुमार कुशवाहा
महनार- त्रिवेणी कुमार चौधरी
चेरिया बरियारपुर- सुदर्शन सिंह
बेगूसराय- संजू कुमारी
बखरी- विजय पासवान
परबत्ता- अंगद कमार कुशवाहा
गोपालपुर- सुशील कुमार सिंह
भागलपुर- सैयद शाह अली
इस्लामपुर- भरत प्रसाद सिंह
नालंदा- सोनू कुमार
बख्तियारपुर- विनोद यादव
दीघा- संजय कुमार सिन्हा
पटना साहिब-जेपी वर्मा
दानापुर- दीपक कुमार
खगड़िया-मो. फारुख अहमद