द एचडी न्यूज डेस्क : रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने लॉकडाउन को लेकर सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. कुशवाहा ने दो ट्वीट किए हैं. पत्र के जरिए कुशवाहा ने कहा है कि सीएम नीतीश जी राज्य में 22 मार्च 2020 से लॉकडाउन है. इस दौरान राज्य की तमाम आर्थिक गतिविधियां ठप पड़ी हुई हैं. हम उम्मीद करेंगे कि राज्य सरकार हमारे सुझावों पर ध्यान देगी और शीघ्रता से आवश्यक कदम उठाएगी.
उन्होंने ट्वीट में कहा कि सीएम नीतीश जी क्या यही है आपके कथित सुशासन राज में सामाजिक न्याय के तहत जनप्रतिनिधियों की इज्ज़त? अगर थोड़ी भी शर्म हया बची है आप में, तो अभी बर्खास्त कीजिए ऐसे सामंती अधिकारी को. बदहाल बिहार-नीतीश कुमार.