पटना : उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा का आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में विलय हो जाएगा. उपेंद्र कुशवाहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू सुप्रीमो आरसीपी सिंह समेत जदयू के तमाम दिग्गजों के सामने जदयू कार्यालय में दोपहर दो बजे पार्टी की सदस्यता लेंगे. उनके जदयू में शामिल होने के साथ ही पार्टी का जदयू में विलय हो जाएगा.
इधर, जदयू और रालोसपा के विलय की खबरों पर विवाद शुरू हो गया है. राजद ने रालोसपा के जदयू में विलय पर निशाना साधा है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का विलय आज जदयू में हो जाएगा. उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू से अलग होकर रालोसपा पार्टी बनाई ही थी क्योंकि उन्हें नीतीश कुमार की नीतियों से परेशानी थी. लेकिन अब वो फिर उनके साथ ही जा रहे.
उन्होंने कहा कि राजनीति में जो लोग गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं, उनका हिसाब-किताब जनता करती है. ये कहीं भी जाएं, दो शून्य मिलकर कुछ नहीं कर सकते है. जनता ने पहले ही उनका लय बिगड़ दिया है, तो अब जदयू और रालोसपा का विलय होने का कोई मतलब नहीं है. पूरी रालोसपा तो पहले ही राजद में विलय कर चुकी है. अब अकेले उपेंद्र कुशवाहा आज जदयू में शामिल हो जाएंगे. इसका कोई लाभ मिलने वाला नहीं है. ये अवसरवाद की राजेनीति है और कुछ नहीं.
बता दें कि जदयू की सदस्यता लेने से पहले कुशवाहा रालोसपा की आखिरी बैठक सम्पन्न करेंगे. दोपहर एक बजे आयोजित बैठक में कुशवाहा आधिकारिक तौर पर रालोसपा की जदयू में विलय की घोषणा करेंगे. बता दें कि ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय समता पार्टी का जदयू में विलय हो चुका है.