द एचडी न्यूज डेस्क : देश के साथ-साथ बिहार में भी कोरोना का कहर जारी है. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 3359 हो गई है जबकि इस महामारी से 20 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है. वहीं इस संक्रमण से 1209 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. ताजा खबर बिहार के बिहारशरीफ से आ रही है. क्वॉरंटाइन सेंटर में मजदूरों को खाना नहीं दिए जाने और सरकार और प्रशासन की मिलीभगत से अनाजों का घोटाला करने के आरोप लगाकर बिहारशरीफ के कारगिल चौक के पास से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी द्वारा मंत्री श्रवण कुमार का अर्थी जुलूस ढोल बजा के साथ निकाला.
इस जुलूस में रालोसपा और लोजद के दर्जनों कार्यक्रता शामिल हुआ. सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी किया. इस दौरान दीपनगर थाना पुलिस ने लॉकडाउन का उलंघन करने के मामले में रालोसपा और लोजद के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. दीपनगर थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने बताया कि ये लोग लॉकडाउन का उलंघन कर रहे थे. यही कारण इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है आगे की कार्यवाई की जा रही है.
जुलूस में शामिल कार्यक्रताओं का आरोप है कि राज्य सरकार मजदूरों की हकमारी कर इस कोरोना काल मे बड़े पैमाने पर मास्क और सेनिटाइजर के नाम पर घोटाला किया है. इस घोटाले में शामिल बीडीओ को बर्खास्त करने की मांग को लेकर आज बिहार के मंत्री श्रवण कुमार का अर्थी जुलूस निकाला गया है. यह जुलूस बिहारशरीफ से नूरसराय तक जाएगी. मगर जुलूस निकालने के बाद रास्ते में ही दीपनगर थाना की पुलिस ने सभी कार्यकर्ता को हिरासत में ले लिया.
अंशु झा की रिपोर्ट