कोटा शहर में फंसे कोचिंग छात्रों को लेने के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने 252 बसें कोटा भेजी। यहां यूपी के 7 हजार 500 छात्र हैं, जिन्हें बसों से उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा। राजस्थान और यूपी सरकार ने गुरुवार को यह फैसला लिया था। छात्रों के लिए शुक्रवार को 102 बसें झांसी और 150 बसें आगरा से रवाना हुईं। रात में ही छात्र बसों से रवाना हो गए। हालांकि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यह नाइंसाफी है। छात्रों को लेने के लिए बसें भेजने से लॉकडाउन का महत्व ही खत्म हो जाएगा। इस बीच इस पुरे मामले में अब बिहार की राजनीति गरमा गयी है पहले इस पुरे मामले पर तेजस्वी यादव ने सीएम को पत्र लिख कर जवाब माँगा उसके ठीक बाद आज ही रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीटर के जरिए नीतीश कुमार पर सीधा निशाना साधा है है उन्होनें कहा की मा. CM @NitishKumar जी, बिहार के हजारों विद्यार्थी कोटा में रहकर पढ़ाई करते हैं। हफ्तों से वैश्विक #कोरोना_संकट व #lockdown की स्थिति में वे और उनके अभिभावक भयभीत हैं। @UPGovt @myogiadityanath, उ.प्र. के बच्चों को वापस लाने के लिए 200 बसें भेज सकते हैं तो आप क्यों नहीं ?.

तेजस्वी यादव ने सीएम को लिखा पत्र
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोटा में फंसे छात्रों के लिए बसें भेजीं. वहीं इस संबंध बिहार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाए जाने को लेकर नीतीश सरकार पर सवाल उठने लगे हैं. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम खुला पत्र लिखा है.