द एचडी न्यूज डेस्क : रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा आज पटना में प्रेस कांफ्रेंस किया. उपेंद्र कुशवाहा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान महागठबंधन पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के लोग जुमलेबाजी पर उतर आए हैं. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के लोग बेरोजगारी का मजाक बनाए हैं. 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात है. ऐसे लग रहा है जैसे ऊंट के मुंह में जीरा. महागठबंधन से लोग 10 लाख रोजगार देने की बात कर रहे हैं. यह लगता है कि बेरोजगारी बिहार में है. यह बिहार के लोगों का मजाक उड़ा रहे हैं.
उपेंद्र कुशवाह ने कहा कि बेरोजगारी कितना है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बिहार के मजदूर बाहर जा रहे हैं. पंजाब और हरियाणा के खेत में काम करते हैं. बिहार में ही रोजगार उनको मिल जाए. मनरेगा में तो अपनी ही किसान के खेत में काम करेंगे तो उनको बिहार में रोजगार मिलेगा. क्योंकि हरियाणा पंजाब जाते हैं यही काम मिल जाएगा.
साथ ही साथ किसानों की भी आमदनी भी बढ़ेगी. साथ-साथ सरकार के खजाना में भी पैसा आएगा और साथ में बिहार में खुशहाली भी आएगी. बेरोजगारी भी कम होगी. साथ में बिहार के नौजवान छात्र काम करने बाहर जाते हैं. प्राइवेट नौकरी करके 10-12 हजार कमाते हैं. बिहार में ही बहुत सारे उद्योग लगेंगे. हमने अपने मेनिफेस्टो में भी जारी किया है कि बिहार के नौजवानों के लिए बाहर जाकर जो नौकरी कर रहे हैं उनको बिहार में ही रोजगार देने की बात की है. बिहार की सबसे बड़ी समस्या है बेरोजगारी. बाहर में जो उद्योग लगाने वाले हैं.
कुशवाहा ने कहा कि बिहार के युवा जो डिग्री लेकर चार से पांच हजार की नोकरी करने पर मजबूर हो रहे है. उनके लिए लघु ओर कुटीर उद्योग करने का विकल्प देंगे. कई निवेशक बिहार आकर सरकारी ऑफिस के चक्कर लगाकर परेशान होकर चले जाएंगे. हमारी सरकार में सिंगल विंडो की व्यवस्था होगा. व्यापारियों को सहायता देने के लिए, जिससे राज्य का खजाना भी बढ़ेगा. अमनोर की सभा में कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री अब्दुल जलील मस्तान का बयान की ओवैसी के हाथ पैर काट देना चाहिए ये गलत है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव उस मंच पर थे. कोई प्रतिक्रिया नहीं देना गलत है. इस पर कार्रवाई करे नहीं तो हम भी चूड़ी पहनकर नहीं बैठे है. ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा. हम सड़क पर उतरेंगे तो हमें कोई फिर ना रोके. चुनाव आयोग और प्रशासन इसपर नोटिस लें.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट