द एचडी न्यूज डेस्क : देश में कोरोना संक्रमित मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद 7500 के पार पहुंच चुकी है. इस बीमारी से 240 से अधिक लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं. बिहार में पहले मरीजों की संख्या 61 थी और रविवार का आंकड़ा 64 है. तीन नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि सबसे ज्यादा प्रभावित बिहार का सीवान और बेगूसराय जिला है. रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कोरोना वायरस को सीएम नीतीश कुमार के लिए कुछ आवश्यक सुझाव दिए हैं. कुशवाहा ने ट्विटर और फेसबुक के जरिए संदेश दिया है.

आवश्यक सुझाव इस प्रकार है
- टैक्सपेयर या अन्य जिनके एकाउंट में पैसा है, को छोड़ कर शेष सभी के एकाउंट्स में DBT के माध्यम से एक न्यूनतम निर्धारित राशि जमा की जाए.
- सभी वार्ड(ग्रामपंचायत) में वार्ड मेंबर की देख-रेख में जनवितरण प्रणाली का अस्थायी सेंटर बनाया जाए. शहरों के लिए भी कुछ ऐसी व्यवस्था की जाए.
- ऐसे सभी केन्द्रों पर बिना डिमांड देखे पर्याप्त राशन उपलब्ध करवाया जाए. प्रत्येक परिवार को उनके आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड के आधार पर मुफ्त राशन दिया जाए.
- बाहर में फंसे बिहारवासियों को फूल प्रूफ व्यवस्था के साथ अर्थात सोशल डिस्टेनसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए स्पेशल ट्रेन या बसों से वापस लाने की व्यवस्था की जाए. उन्हें प्रत्येक जिला में इस हेतु उपयुक्त बनाये गए स्कूल या कालेज के भवन में, जहां जांच एवं वायरस के फैलाव से सुरक्षा की पूरी व्यवस्था हो, रखा जाए. फिर पूर्ण रूप से आश्वस्त होने के उपरांत उन्हें उनके घरों में जाने दिया जाए.
- फ़िलहाल उपर्युक्त व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जाए, यदि ऐसा करना आवश्यक हो.
