पटना: कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण बिहार के मजदूर, वृद्ध और महिलाएं संकट में हैं। ऐसे में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने इनकी मदद के लिए पहल की है।
पार्टी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने जानकारी दी है कि पार्टी ऐसे लोगों के सम्मान में सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए रालोसपा के साथी 26-29 अप्रैल के बीच प्रत्येक दिन पांच अलग-अलग संपन्न लोगों के द्वार पहुंचकर भिक्षाटन करेंगे। कुल प्राप्त राशि में अपनी जेब से कुछ राशि मिलाकर विश्व मजदूर दिवस (एक मई) के दिन संकटमय (वृद्ध व महिला) मजदूरों में बांट देंगे।