द एचडी न्यूज डेस्क : भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने एक बार फिर विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जदयू के वरिष्ठ नेता व सांसद ललन सिंह ने बिलकुल ही सही कहा है कि राजद को और कई मायनों में कांग्रेस को भी अपना ‘विधवा विलाप’ का असफल अभियान छोड़कर एक सक्रिय, सशक्त और सार्थक विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए. पांच वर्ष तो उनको शान्तिपूर्वक इंतजार करना ही पड़ेगा. वे आगे की तैयारी करें, उसमें कोई दिक्कत भी नहीं है.
आरके सिन्हा ने कहा कि लेकिन, जब वे कहते हैं कि हम तोड़-फोड़ कर देंगे, हम जदयू में ये कर देंगे, भाजपा में ये कर देंगे. अरे भाई ! राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, शिवानंद तिवारी, जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी, वशिष्ठ नारायण सिंह, सीएम नीतीश कुमार, नरेंद्र सिंह, मिथिलेश सिंह और स्वंय मैं, हम सभी तो जेपी आंदोलन के साथी हैं. सभी के सभी के साथ पारिवारिक संबंध भी है और व्यक्तिगत संबंध भी है. अगर वे तोड़-फोड़ करेंगे तो क्या हम सक्षम नहीं हैं ? लेकिन, हम तोड़फोड़ की कांग्रेसी राजनीति में विश्वास नहीं रखते हैं. हमलोग अपना सुशासन और विकास का काम कर रहें हैं, विपक्ष अपनी सार्थक भूमिका निभाए, तभी प्रदेश की प्रगति संभव है.