पटना : रसोई गैस सिलेंडर और प्याज़ की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ विपक्षी दल की महिला विधायकों ने आज विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया है. रसोई गैस सिलेंडर के साथ पहुंची आरजेडी की महिला विधायकों ने केंद्र सरकार के ऊपर महंगाई को लेकर निशाना साधा और प्रदर्शन किया. प्याज का माला पहनकर और रसोई गैस सिर पर लेकर प्रदर्शन कर रही राजद की महिला विधायकों ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. मनेर से राजद विधायक भाई बीरेंद्र भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.
महिला विधायकों ने कहा कि जिस तरह से रसोई गैस और प्याज के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है, उससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन सरकार को इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. सरकार आम लोगों का सोचने के बजाय आराम से सो रही है. उन्हें राज्य के गरीबों की समस्या से कोई लेना देना नहीं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट