द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा घेराव से पहले मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजधानी पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद थे. इस दौरान पार्टी ने अपने मुखपत्र ‘राजद समाचार’ का विमोचन किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज शहीद दिवस है. आज के दिन हम लोहिया और भगत सिंह को याद करते हैं.
तेजस्वी ने कहा कि लोहिया जी कहते थे कि सड़कें सूनी हो जाएंगी, तो सदन आवारा हो जाएगा. आज बिहार बेरोजगारी का केंद्र बना हुआ है, महंगाई चरम पर है. बैकडोर से आयी सरकार जनता के लिए कोई काम नहीं कर रही है. अपराध बढ़ता जा रहा है और सरकार लोगों को झूठ बोल रही है और अंधेरे में रख रही है.
आपको बता दें कि बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आज राजद का सरकार के खिलाफ विधानसभा का घेराव किया जा रहा है. घेराव से पहले विधानसभा के बाहर तेजस्वी यादव अपने विधायकों के साथ सदन के बाहर प्रदर्शन करते दिखे. वहीं तेजस्वी का कहना है कि बिहार की गिरती कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मांगों को लेकर 23 मार्च को RJD सड़कों पर उतरेगा लेकिन जिला प्रशासन ने विधानसभा घेराव और प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी है. RJD ने इजाजत मांगी गई थी, लेकिन प्रशासन ने इसे पूरी तरह से मना कर दिया है. राजद के घेराव को लेकर सरकार ने भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर दी है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है.
वहीं राजद का कहना है कि सड़क से संसद तक विरोध करेंगे. जब तक अहंकारी सरकार ना जागे सड़कों को आबाद करेंगे. बिहार के बेरोजगार युवाओं, संविदाकर्मियों, शिक्षकों और महंगाई, लचर कानून व्यवस्था, अफसरशाही और भ्रष्टाचार की मार आम नागरिक सह रहे हैं. अब ना रुकना है, ना थकना है. इस निरंकुश सत्ता के आगे अब नहीं झुकना है. उन्होंने कहा कि आगे आओ, तेजस्वी यादव के साथ के साथ अपनी ताकत दिखाओ. लोहिया जयंती और शहीद दिवस के सुअवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ‘राजद समाचार’ पत्रिका का विमोचन किया.
तेजस्वी ने कहा कि आज शहीद दिवस के दिन देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने को आतुर तीन युवाओं, भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु ने हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दी थी. आज युवाओं के प्रेरणास्रोत महान समाजवादी विचारक लोहिया जी की जयंती है. आज ही हम युवाओं के लिए बेरोजगारी पर विधानसभा का घेराव करेंगे.
संजय कुमार मुनचुन और शिवम झा की रिपोर्ट