द एचडी न्यूज डेस्क : विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. ऐसे में बजट सत्र के दौरान 23 मार्च को राजद के द्वारा विधानसभा का घेराव करने के लिए आवहान हो चुका है. उससे पहले पूरे पटना में पोस्टरों का दौर शुरू हो गया है. राजधानी पटना पोस्टर से पट चुका है. वहीं राजद कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में सबसे बड़ी बात यह है कि आईना दृष्ट राष्ट्र रूपी बिहार सरकार को आपका स्वागत है. उसमें एक कुर्सी पर मुख्यमंत्री को बैठाया गया है दूसरी कुर्सी पर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को बैठाया गया है.
वहीं मुख्यमंत्री के आंख पर काला पट्टी लगा हुआ है. दूसरी कुर्सी पर रेणु देवी बैठी हैं. उनके आंखों पर भी काली पट्टी लगाई गई है. यानी कह सकते हैं कि दृष्ट राष्ट्र रूपी बिहार सरकार को बताया गया है. विधानसभा का पूरा पोस्टर में दर्शाया गया है. मुख्यमंत्री के साइड में बैठे हुए हैं. उस साइड चेन लूट की तस्वीर दिखाई गई है. एटीएम लूट की तस्वीर दिखाई गई है. व्यापारियों की हत्या का संरक्षण प्राप्त शराब केंद्रीय सत्ता के लोग शराब का कारोबार कर रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर इस साइड उपमुख्यमंत्री रेनू देवी बैठी है. उस साइड दिखाया गया है. मुझे नौकरी चाहिए, हमें रोजगार दो, काला कृषि कानून वापस लो, इस तरह के पोस्टर में पूरी तस्वीर बनाकर दिखाई गई है. इसका उद्देश्य है कि मुख्यमंत्री और मंत्री को यह तमाम मुद्दों को लेकर 23 मार्च को विधानसभा का घेराव होना है. यानी युवा एकजुट होकर जेपी गोलंबर पर पहुंचेंगे. उसके बाद विधानसभा के लिए निकलेंगे. इस वक्त पूरी तरह से पटना में पोस्टर लगाकर यह लोगों को एकजुट करने की आवाहन किया जा रहा है. पोस्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के आंख पर पट्टी लगा हुआ है. रेणु देवी के आंख पर पट्टी लगा हुआ है.
इसका मतलब यह है कि यह सारे चीज बिहार में हो रहे हैं. उसके बावजूद भी मुख्यमंत्री को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. रेणु देवी को कुछ नहीं दिखाया जाए. इस पोस्टर को लगाने वाले अजीत यादव है. जो प्रदेश सचिव युवा राजद के द्वारा इस पोस्टर को लगाया जाए. सतीश कुमार चंद्रवंशी जो महासचिव है. युवा राजद के उन्होंने इस पोस्टर में भी अपनी तस्वीर लगाई है. वहीं सुनील यादव प्रधान महासचिव है. नालंदा के उनकी तस्वीर लगाई गई है. जिला युवा राजद के द्वारा वैशाली के युवा जो है उनके द्वारा यह पोस्टर लगाया गया है. राजद कार्यालय के बाहर इस तरह के पोस्टर लगाकर मुख्यमंत्री को घेरने की तैयारी हो चुकी है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट