पटना : केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में 40 से ज्यादा किसान संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक सभी सरकारी और निजी दफ्तरों, संस्थानों, बाजारों, दुकानों और उद्योगों को बंद रखने की अपील की गई है. भारत बंद का असर पटना में भी देखने को मिल रहा है. सुबह से ही सरकारों के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है. जिसको लेकर पुलिस बल की पूरी तरह से तैनाती कर दी गई है.
इस मुद्दे को लेकर विपक्ष को पर उतर आया है और इन तीन नए कानून को काला कानून बता रहा है और सरकार से यह मांग कर रहा है कि कानून बिल को वापस लिया जाए जिसको लेकर आज विपक्ष ने पूरे भारत बंद की तैयारी कर ली है. वहीं पटना में भी भारत बंद का असर दिखने लगा है. जिसको लेकर पटना में पुलिस बल की तैनाती कर दी है. तमाम कार्यकर्ता जो है वह धीरे-धीरे भारत बंद को सफल बनाने के लिए पहुंचने लगे हैं.
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली में है जिस वजह से वह भारत बंद में हिस्सा नहीं ले पाएंगे लेकिन सामान्य विपक्षी दलों के नेता महागठबंधन के नेता हैं. वह भारत बंद में शामिल होंगे और सफल बनाने की कोशिश करेंगे. हालाँकि सुबह से ही पटना में थोड़ी बहुत बंद का असर दिखता हुआ नजर आ रहा है. विपक्षी दलों के मुताबिक 11:00 बजे के बाद जोर शोर से आंदोलन होगा और भारत बंद को सफल बनाने की पूरी कोशिश की जाएगी.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट