द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानमंडल में बजट सत्र चल रहा है. ऐसे में विधानसभा में आज कृषि बजट पर चर्चा होना है. लेकिन सदन शुरू होने से पहले राजद के विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. राजद के विधायकों का कहना है कि बिहार सरकार को सदन से प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को तीनों कृषि बिल कानून वापस लेने को प्रस्ताव भेजना चाहिए.
राजद के विधायकों ने कहा की जिस तरह से देश में और बिहार में डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ी है. बिहार सरकार को चाहिए कि जो टैक्स राज्य सरकार लेती है. पेट्रोल और डीजल पर उसको बिहार के लोगों के हित में कम करना चाहिए जिससे बिहार के लोगों का भला होगा. मनेर से राजद के विधायक भाई वीरेंद्र के अलावा कई और विधायक इस प्रदर्शन में शामिल हुए.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट