पटना : बिहार की सियासत में पोस्टर का एक बड़ा महत्व है. जिस तरीके से इन दिनों बिहार की राजनीतिक पूरी तरीके से गर्म हो रही है. पोस्टर के माध्यम से भाई ने भाई पर हमला किया. तेजप्रताप यादव अपने ही छोटे भाई तेजस्वी यादव को अपने पोस्टर से अलग कर दिया है. जातीय जनगणना की मांग को लेकर शनिवार को प्रदर्शन के बाद रविवार को छात्र राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई है.
पटना के प्रदेश राजद कार्यालय में बिहार के हर जिले से छात्र यहां पहुंच रहे हैं. लेकिन पोस्टर के वजह से तेजस्वी यादव विधानसभा के चुनाव के वक्त चर्चा में आए थे. छात्र राजद की तरफ से आज पटना में बैठक बुलाई गई है. राजद प्रदेश कार्यालय के बाहर बड़ा सा पोस्टर लगाया गया है. जिसमें पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव का पोस्टर में फोटो है लेकिन तेजस्वी यादव पोस्टर से नदारद है. उसके बाद से ही सियासत पूरी तरीके से गर्म होता हुआ दिख रहा है. उस पोस्टर में छात्र युवा आकाश यादव भी मौजूद हैं.
तेज प्रताप यादव करेंगे संबोधित
बैठक के संबंध में पार्टी के प्रदेश कार्यालय के सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह के पत्र जारी कर जानकारी दी है. जानकारी अनुसार बैठक कल दोपहर 12:30 बजे पार्टी के प्रदेश कार्यालय में होगी. छात्र आरजेडी के प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों की बैठक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव की अध्यक्षता में होगी. इस बैठक को छात्र राजद के संरक्षक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव संबोधित करेंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट