द एचडी न्यूज डेस्क : राजद सुपीमो लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में आज पटना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है. इसमें खुद राजद सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, विधायक तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित राजद के तमाम बड़े से लेकर छोटे नेता इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आ रही है कि तेजस्वी यादव को राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
आपको बता दें कि बैठक का आयोजन पटना में किया जाना है. इस बार की बैठक पार्टी के लिए खास मानी जा रही हैं क्योंकि काफी अरसे के बाद पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव खुद इस बैठक में शामिल होंगे. गौरतलब है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक प्रत्येक तीन साल पर होती है. पिछली बैठक में लालू प्रसाद जेल में थे, लेकिन इस बार बैठक में उनके शामिल होने से पार्टी में विशेष उत्साह देखा जा रहा है.
नई बहू को पस्टरों में मिली जगह
राजद कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पटना के कई इलाकों खासकर आरजेडी कार्यालय, राबड़ी आवास के बाहर और मौर्या होटल के पास की सड़कों को पोस्टर बैनर से पाट दिया गया है. हालांकि, लालू-राबडी आवास के बाहर लगाए गए पोस्टर में लालू, राबड़ी, तेजस्वी और तेजप्रताप के साथ-साथ नई बहू रेचल को भी जगह दी गई है. उक्त पोस्टर में मोटे अक्षर में लिखा गया है कि हमारे सरकार आ रहे हैं, बिहार मतलब लालू और लालू मतलब बिहार.
इस पोस्टर में लालू प्रसाद का बड़ा फोटो लगाया गया है. वहीं, पोस्टर के ऊपर में एक साइड में तेजप्रताप और तेजस्वी की फोटो लगी है और दूसरे साइड में राबड़ी देवी और नई नवेली दुल्हन रेचल की फोटो लगाई गई है. हालांकि, इससे पहले राबड़ी देवी के साथ बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती की फोटो लगी रहती थी. लेकिन इस बार पोस्टर पर मीसा भारती की जगह रेचल ने ले ली है.
प्रदेश महासचिव ने कही ये बात
इस संबंध में राजद के प्रदेश महासचिव आलोक मेहता ने कहा कि कार्यकर्ताओं का जोश है, इसलिए कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगा दिए हैं. उन्होंने बैठक के बारे में कहा कि इस बैठक में देश के सभी राज्यों से कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित होंगे. उसके अलावा पार्टी के विधायक, सांसद और गणमान्य लोग रहेंगे. इस बार लालू यादव की उपस्थिति से कार्यकर्ताओं में उमंग है. इस बैठक में संगठन को मजबूत करने और वर्तमान राजनीति परिपेक्ष पर चर्चा भी होगी.