द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हो रही है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में आज यह बैठक हो रही है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चालू हो गई है. मंच पर लालू प्रसाजद यादव, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, मीसा भारती, उदय नारायण चौधरी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जगदानंद सिंह, श्याम रजक, शिवानंद तिवारी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने के लिए पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना के होटल मौर्या पहुंच चुके हैं. लालू यादव के ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव होटल मौर्य पहुंचे. तकरीबन 15 मिनट बाद राजद सुप्रीमो अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती और बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के साथ एक गाड़ी पर बैठकर होटल मौर्या पहुंचे हैं.
लालू यादव के होटल मौर्या पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया है. अब थोड़ी देर बाद लालू यादव राष्ट्रीय कार्यकारिणी का शुभारंभ करेंगे. उनकी अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी आज कई महत्वपूर्ण एजेंडा पर चर्चा करने वाली है. पार्टी में संगठनात्मक चुनाव की रूपरेखा तय करने के साथ-साथ सदस्यता अभियान को लेकर भी फैसला किया जाएगा.
राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अगले सत्र (2022-2025) के संगठनात्मक चुनाव संपन्न कराने के लिए उदय नारायण चौधरी को राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी एवं चित्तरंजन गगन को सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी बनाए गए.
आपको बता दें कि राजद का 26 फरवरी से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. पूरे बिहार में यह अभियान चलेगा. 20 जून 2022 तक सदस्यता अभियान चलेगा. राज्य कार्यकारिणी का चुनाव 22 सितंबर होगा. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक अक्टूबर में होगी. पंचायत, प्रखंड और जिला संगठन चुनावों की तिथि तय हो गई है.
तेजस्वी यादव ने संबोधन में कांग्रेस को लेकर कहा कि कांग्रेस के बिना देश में विपक्ष संभव नहीं है. क्षेत्रीय दलों को ड्राइविंग सीट पर रखना होगा. राष्ट्रीय मुद्दों पर केंद्र में कांग्रेस के साथ हैं. बिहार में भी कांग्रेस को साथ देना चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि आज देश एक रहेगा या टूटेगा यह सबसे बड़ी समस्या है.
तेजस्वी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर कहा कि देश में आज बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. बिहार आज बेरोजगारी का केंद्र बन गया है. नीतीश कुमार 19 लाख रोजगार कब दे रहे हैं? तेजस्वी ने कहा कि सोने से पहले एमएलए सोचें आज क्या आप किए. टिकट अब नहीं मिला तो आगे जरुर मिलेगा. पार्टी है तो हम हैं और आप हैं. लोकसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दें. अब सभी की जिम्मेदारी फिक्स होना चाहिए.
वहीं गुजरात राजद प्रदेश अध्यक्ष असलम मल्लिक ने कहा कि कांग्रेस इस स्थिति में नहीं जो बीजेपी को टक्कर दे. राजद गुजरात में बड़ी भूमिका निभा सकती है. लालू यादव, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को गुजरात आने का निमंत्रण दिया.
राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फैसला लिया गया कि 12 फरवरी से पूरे देश में सदस्यता अभियान का आगाज होगा. वहीं बेरोजगारी को लेकर बोले कि किसानों के मुद्दे और अन्य मामलों में विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक प्रस्ताव लिए गए हैं. आने वाले दिनों में संगठन का विस्तार होगा और पूरे देश में विस्तार होगा. अभी 25 राज्यों में संगठन है. अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि दिल्ली में राजद का 11 अक्टूबर को खुला अधिवेशन होगा.
लालू यादव ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा कि विधान परिषद चुनाव में 24 सीटों में ज्यादा सीटों पर हम जीतकर आएंगे. स्थानीय निकाय में 80 फीसदी हमारे लोग चुने गए हैं.
राजद कार्यकारिणी की बैठक पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि हमारे पिता लालू यादव ही राजद के असली उत्तराधिकारी हैं. तेजप्रताप ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ही होंगे. राबड़ी देवी के अध्यक्ष बनने की खबरों को तेजप्रताप ने नकार दिया है.
वहीं राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए तमाम नेताओं का पहुंचने का सिलसिला जारी है. वहीं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव अभी नहीं होना है. उन्होंने कहा कि इस बैठक में पार्टी की मजबूती को लेकर और पार्टी में सदस्यों को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष काफी समय बाद राजद कार्यकर्ताओं के बीच आ रहे हैं. जल्द ही राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी होगा, लेकिन फिलहाल इस बैठक में इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं होगी.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट