द एचडी न्यूज डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पुलिस विधयक कानून लागू करने के विरोध में आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद का आवाह्न किया है. आज सुबह से ही राजद कार्यकर्ताओं ने पटना के एनएच-30 बायपास नंदलाल छपरा और कुम्हरार गुमटी के पास सड़क जाम आगजनी कर हंगामा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर विरोध कर रहे हैं.
राजद कार्यकर्ताओं का कहना है कि नीतीश कुमार के द्वारा पुलिस विधेयक कानून जो लागू किया गया है जनता विरोधी कानून है. जिससे निर्दोष जनता को बुरी तरह पुलिस अधिकारियों द्वारा फंसाया जाएगा. जिससे जनता काफी परेशान होगी. राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह से ही सड़क जाम और आगजनी कर हंगामा करने से यातायात पूरी तरह से बायपास एनएच-30 बाधित हो गया है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट