PATNA : मोकामा उपचुनाव में राजद को बड़ी जीत मिली है. जिसके बाद राजद के समर्थकों में खुशी का माहौल है. राजद समर्थक जमकर आतिशबाजी करने के साथ ही एक-दूसरे को जमकर मिठाइयां भी खिला रहे हैं. इस बीच उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मीडिया से मुखतिब हुए और उन्होंने इस दौरान महागठबंधन के सभी पार्टी के नेताओं को ढेरों बधाइयां दी. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने दोनों पार्टी के प्रत्याशियों को भी बधाई दी. तेजस्वी यादव कहा कि, गोपालगंज में हमें भले ही हार मिली है लेकिन हम कल तक 20 हजार वोटों से हारा करते थे जो आज हम केवल 17 वोटों से हारे हैं. यानी 2 सालों में हमारी वोटों की बढ़त हो चुकी है. ऐसे में बीजेपी के लिए यह चिंता का विषय बन चुका है.
इतना ही नहीं इस दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी को मोकामा में मिली पर जमकर निशाना साधा है. इसके साथ ही आने वाले चुनाव को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि, गोपालगंज में राजद की कुछ वोटों से हार हुई है लेकिन आने वाले चुनाव में वे जीत कर रहेंगे. तेजस्वी यादव ने सातों पार्टियों के घातक दलों को तहे दिल से धन्यवाद दिया है. बता दें कि, मोकामा में राजद की बड़ी जीत हुई है तो वहीं गोपालगंज में राजद की कुछ वोटों से हार हुई है. उपचुनाव के नतीजे आने के बाद राजनीतिक नेताओं के बीच फिलहाल लगातार बयानबाजी जारी है. अब देखने वाली बात होगी कि आगे और किस तरह के बयान सामने आते हैं.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट