द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज 17वां दिन है. इस बीच सदन में विपक्ष का बिहार सरकार के खिलाफ हंगामा जारी है. आज राजद की और से विधानसभा के अंदर और बाहर जोरदार हंगामा देखने को मिला. वहीं विधान परिषद में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी व पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को वेतनमान मिलना चाहिए. महिलाओं के हित की बात सरकार करती है. आंगनबाड़ियों को यह हक मिलना चाहिए.
आपको बता दें कि सदन के बाहर और अंदर राजद बिहार सरकार के ऊपर पूरी तरह हमलावर दिखाई दे रही है. विहार विधान सभा सदन के बाहर राजद विधायकों ने निशाना साधते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन दोनों अवैध वसूली पर लगी हुई है. रोहतास जिला के डेहरी से सिर्फ बालू की अवैधब वसूली से लाखों रुपए प्रतिमाह एसपी के माध्यम से यह सब कुछ हो रहा है. सीएम नीतीश कुमार के सुशासन की सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए विधायक ने यहां तक कह दिया कि सरकार का लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह फेल है. विपक्ष अवैध वसूली भ्रष्टाचार के खिलाफ तब तक हंगामा जारी रखेंगे. जबतक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में आकर जवाब नहीं दे देते तबतक हंगामा जारी रहेगा.
राजद विधायकों ने बिहार विधानसभा परिसर में शुक्रवार को हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. वहीं, बिहार में संदिग्ध परिस्थितियों में 40 से ज्यादा लोगों की हुई मौत मामले पर नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. राजद विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि लूट, डकैती, बलात्कार, चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं लेकिन बिहार सरकार नींद में है. जहरीली शराब से कई लोग मर गए. निष्पक्ष जांच नहीं हो रही.
रामवृक्ष सदा ने कहा कि इन घटनाओं में शामिल शराब माफियाओं को नीतीश सरकार बचा रही. जहरीली शराब से लोग मरे हैं जबकि पुलिस यह बोलकर गुमराह कर रही कि बीमारी से लोग मरे हैं. प्रशासन और अधिकारियों की मिलीभगत से बिहार में जहरीली शराब बिक रही है. आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि बिहार विधानसभा बजट सत्र का 17वां दिन है. आज मुख्यमंत्री के विभागों गृह विभाग, सामान्य प्रशासन सहित अन्य के बजट पर चर्चा होनी है. सीएम नीतीश को आज विधानसभा में रहना चाहिए था लेकिन वह योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में यूपी जा रहे हैं. यह दिखाता है कि नीतीश लापरवाह हैं.
नीतीश कुमार को देना होगा सवालों का जवाब
मुकेश रोशन ने कहा कि जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं लेकिन नीतीश चुप्पी साधे हुए हैं. आरजेडी के सवालों का जवाब नीतीश कुमार को देना होगा. 2010 में बिहार में बीजेपी नेताओं को नीतीश ने भोज पर आमंत्रित किया. जब नीतीश को पता चला कि तत्कालीन गुजरात सीएम नरेंद्र मोदी भी आ रहे हैं तो पत्तल वापस ले लिया था. भोज कैंसिल कर दिया था. आज ऐसा न हो की नीतीश जब योगी के शपथ ग्रहण में जाएं तो खाने का प्लेट नीतीश का बीजेपी खींच ले.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट