द एचडी न्यूज डेस्क : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का शुक्रवार को लखनऊ में शपथ ग्रहण समारोह था. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित 11 राज्यों के मुख्यमंत्री व बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे. इस खास समारोह में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी मौजूद थे.
आपको बता दें कि जब सीएम नीतीश कुमार मंच पर पहुंचे तो उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को शिष्टाचार प्रणाम किया. प्रणाम करते समय नीतीश कुमार थोड़ा झुक गए. इसको लेकर बिहार की सियासत में खलबली मच गई है. बिहार में विपक्ष के रूप में सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने इस बात को कुछ ज्यादा ही तवज्जों दे डाली है.
बिहार विधान मंडल में आज पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार तो उनलोगों के सामने झुक ही गए थे, ज़रूर कोई मजबूरी रही होगी. उन्होंने कहा कि अधिक झुकते तो गिर ही जाते. राबड़ी देवी ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. महंगाई पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इतनी महंगाई बढ़ गई है कि लोग लकड़ी पर ही खाना बनाएंगे.
वहीं योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि कभी यही नीतीश कुमार भरी सदन में कहे थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे. लेकिन बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएंगे लेकिन अब मुख्यमंत्री साक्षात दंडवत हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के आगे झुके थे. इससे बिहार शर्मसार हुआ है. नीतीश कुमार कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट