द एचडी न्यूज डेस्क : सीएम नीतीश कुमार और स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के बीच नोकझोंक का मामला गरमाया गया है. इस बीच राजद के प्रदेश अध्यक्ष पार्टी कार्यालय में मीडिया को संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश को संविधान की जानकारी नहीं है. बता दें स्पीकर और सीएम का मामले को राजद ने आज सदन में जबरदस्त तरीके से उठाया था. स्पीकर को सदन में आने को कह रहे थे.
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो बर्ताव किया उससे सदन की मर्यादा तार-तार हो गई है. जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार में सरकार पूरी तरह से असभ्य हो चुकी है. वहीं तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार को भी जमकर इस मामले पर घेरा है. तेजस्वी ने कहा कि सीएम नीतीश को स्पीकर विजय कुमार सिन्हा से माफी मांगनी चाहिए.
जगदानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री संविधान का ज्ञान नहीं है. उन्हें अगर यह पता रहता कि संविधान कार्यपालिका से ऊपर होता है तो सदन में वे इस तरह की बात नहीं बोलते. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को जिस तरह से बिहार विधानसभा में शर्मसार किया गया है, निश्चित तौर पर यह गलत है. ऐसी परंपरा लोकतंत्र के लिए खतरनाक है जिसमें विधानसभा अध्यक्ष को सदन चलाने का नियम बताया जाये. मुख्यमंत्री ने स्पीकर के खिलाफ जिन शब्दों का प्रयोग किया आजतक किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री ने ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं किया होगा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट