द एचडी न्यूज डेस्क : कार्यालय विस्तार को लेकर बिहार की सियासत गरम हो चुका है. कार्यालय विस्तार को लेकर राजद सरकार पर हमलावर हो गई है. राजद प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार का दोहरा मापदंड नहीं चलेगा. राजद बिहार में सबसे बड़ी पार्टी है. उसे सबसे बड़ा पार्टी कार्यालय मिलना चाहिए. सबसे छोटी पार्टी होने के बावजूद जदयू का सबसे बड़ा कार्यालय है.
आपको बता दें कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा था. उसके बाद सियासी गलियारों में एक भूचाल सा आ गया है. पिछले दिनों जिस तरह से जगदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री को राजद कार्यालय विस्तार को लेकर पत्र लिखा था. उसको लेकर जब शुक्रवार को मुख्यमंत्री से पत्रकारों ने सवाल किया तो मुख्यमंत्री भड़क गए. उन्होंने कहा कि यह सब सवाल जवाब उन्हीं लोग से कीजिए जो यह सब बात कर रहे हैं. वहीं जमीन दी गई जो उन्होंने चॉइस किया था. 2006 से पहले तो जमीन भी नहीं थी. वह तो हमने ही दिया. उन्होंने तो किसी भी पार्टी कार्यालय कुछ जमीन भी नहीं दिया था.
सीएम नीतीश के इस बयान के बाद तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट करके मुख्यमंत्री पर करारा हमला किया. जगदानंद सिंह भी आज इस मामले पर दो बजे से राजद कार्यालय में प्रेसवार्ता करने वाले हैं. तेजस्वी ने भी सीएम के जवाब के बाद ट्वीट करके सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जदयू ने विधायक फ्लैट की जमीन कब्जा कर अपना पार्टी कार्यालय विस्तार किया. जब सच्चाई को लेकर सवाल किया तो आज तक मुख्यमंत्री को गुस्सा आ गया.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट