PATNA: राजद विधायक सह प्रधान महासचिव आलोक मेहता के सरकारी आवास पर राजद विधायक दल की बैठक शुरू हो गई। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राजद विधायक भाई बिरेंद्र, राजद के तमाम विधायक और विधान परिषद के सदस्य इस बैठक में मौजूद हैं। बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र चल रहा है।
2 दिन अग्निपथ की आग बुझाने में चला गया। अब बचे तीन से चार दिनों में किस तरीके से मजबूती से जनता की आवाजों को सदन के अंदर रखा जाए और तमाम जो जन समस्या उससे संबंधित सवाल मंत्री से पूछने को लेकर इस बैठक में चर्चाएं हो रही है। खास तौर पर अग्निपथ योजना वापस लेने की जो मांग है वह जोरों पर है।
विपक्ष पूरी कोशिश करेगी इस सरकार की ओर से अग्निपथ योजना को वापस लेने का प्रस्ताव इस सत्र में पारित करवाकर ही दम लें। केन्द्र सरकार के खिलाफ अपनी आवाज को और बुलंद करने को लेकर एक राय बनाने के साथ सदन के मॉनसून सत्र के बाद अलग अलग जिलों में जनता के बीच केन्द्र की स्कीम का विरोध किया जाए। इस बात पर भी चर्चा हो रही है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट