PATNA : बिहार विधानसभा में आज बजट पास हो चुकी है। जिसके बाद भी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की प्रेस वार्ता किये। जिसमें उन्होंने कहा कि ,आज बिहार का बजट आया। लेकिन बिहार का दुर्भाग्य है जब बिहार तरक्की करता है उसको रोकने की कोशिश की जाती है ब्रेक लगा दिया जाता है.इसके साथ सीएम पर भी निशाना साधते हुए संजय जायसवाल ने कहा ,नीतीश कुमार इतने बड़े थेथर हैं कि कितनी भी बेइज्जत कीजिए वह मुख्यमंत्री पद नहीं छोड़ेंगे .
आपको बता दें बजट को लेकर संजय जायसवाल बोले ,आज 10 लाख रोजगार की बात हुई है। लेकिन नौकरी शब्द बजट से गायब है.बजट में झूठ रचा जा रहा है कि ,जल नल योजना में भारत सरकार के पैसे का भी इस्तेमाल हो रहा है.इतना ही नहीं बिहार सरकार ने घोटाले के उजागर होने के डर से नही लिए केंद्र के पैसे बजट की उपलब्धि की है.
आपको बता दें कि,संजय जायसवाल का सवाल है कि , पूरा हिंदुस्तान औद्योगिकरण की बात कर रहा है। लेकिन बिहार के बजट में औद्योगिकरण की कोई चर्चा नही है। साथ ही बिहार के बजट में महज एक उपलब्धि है क्योंकि विधवा पेंशन में राशि नही बढ़ाई गई है। शिक्षा मंत्री का बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, शिक्षा मंत्री मानसिक रूप से अपंग है। जो व्यक्ति मानसिक रूप से आपग हो उसके बारे में कुछ भी करना समय बर्बाद करना होगा।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट