BIHAR: भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सावन के तीसरी सोमवारी को महावीर स्थान के समिप कांवरिया मार्ग मे राजद के युवा उपाध्यक्ष दिलिप कुमार गुप्ता के द्वारा कांवरिया सेवा शिविर लगाएं गये ।
इस दौरान राजद के युवा उपाध्यक्ष दिलिप कुमार गुप्ता ने हजारों कांवरियों को सेव ,केला, नेबु पानी, सरवत पिलाएं।इस दौरान दिलिप कुमार गुप्ता ने बताया कि सावन मास में प्रत्येक सोमवार को निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर लगाए जाते हैं।
जो हजारों कांवरिया को सेव , केला, निबु पानी का सरवत पिलाते हैं । ऐसा करने से बाबा भोलेनाथ हमारे पर.कृपा बनाए रखने.पर जीवन में कोई परेशानी. नहीं होती हैं।इस दौरान राजद के कई कार्यकर्ता एंव सदस्य मौजुद थे।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट