द एचडी न्यूज डेस्क : विधान परिषद चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के अंदर फसाद बढ़ता ही जा रहा है. आरजेडी में दावेदारों की फेहरिस्त इतनी लंबी हो गई है. विधान परिषद के लिए दावेदारी को लेकर राबड़ी आवास के बाहर आज प्रदर्शन देखने को मिला है. सोमवार को राघोपुर से आए सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया और पूर्व मंत्री उदय नारायण राय उर्फ भोला राय को MLC प्रत्याशी बनाने की मांग की.
विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि हर हाल में तेजस्वी यादव को हम लोगों की मांग माननी पड़ेगी. अगर वो हमारा कहना नहीं माने तो हम लोगों का यह विरोध-प्रदर्शन बदस्तूर जारी रहेगा. इसका खामियाजा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को भुगतना पड़ेगा.
इस बीच राबड़ी आवास पर पहुंचे विधायक शिवचंद्र राम ने कहा कि पार्टी नेतृत्व इस विषय में फैसला लेगा कि किसे विधान परिषद भेजना है. ये बात सुनकर वहां मौजूद भोला राय के कार्यकर्ता और भी ज्यादा भड़क गये और हंगामा करने लगे. कार्यकर्ताओं का कहना है कि बिना भोला राय के समर्थन के वैशाली से कोई नहीं जीत सकता. कार्यकर्ताओं ने यहां तक कह दिया कि शिवचंद्र राम साजिश कर रहे हैं.
बताते चलें कि 1995 में उदय नारायण राय उर्फ भोला राय ने अपनी सीटिंग सीट लालू प्रसाद यादव के लिए छोड़ दी थी, जिसके बाद लालू यादव राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े और जीत हासिल की. इसके बाद से इसी सीट से राबड़ी देवी भी चुनाव लड़ीं और जीत हासिल की. इन दोनों के चुनाव की सारी जिम्मेदारी उदय नारायण राय उर्फ भोला राय ने ही संभाली थी. फिलहाल लालू परिवार की इस पुश्तैनी सीट से खुद तेजस्वी यादव विधायक हैं.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट