द एचडी न्यूज डेस्क : बीजेपी की रैली के विरोध में राजद ने भी समानांतर कार्यक्रम की घोषणा कर रखी है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से ताली एवं थाली पीटकर विरोध जताने का आग्रह किया है. आरजेडी ने अपने कार्यक्रम का नाम दिया है कि मजदूर अधिकार दिवस.
राजधानी से लेकर गांवों तक विरोध की तैयारी
आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी के मुताबिक राजधानी से लेकर गांवों तक विरोध की पूरी तैयारी है. आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि रैली के जरिए बीजेपी-जेडीयू अपनी सरकार की नाकामियों को छुपाना चाहते हैं. इसलिए थाली-लोटा और कटोरी बजाकर आरजेडी लोगों को आगाह करना चाहता है कि यह सरकार आम लोगों की विरोधी है.
पीएम मोदी को उनकी बात याद दिलाएगी पार्टी
युवा आरजेडी के प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने बताया कि कामगारों को अपराधी बताने वाली सरकार के खिलाफ राज्य के प्रत्येक गली-मोहल्ले, टोले, पंचायत, प्रखंड स्तर पर बैनर-पोस्टर और होर्डिंग लगाकर सरकार की सोच को उजागर किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन कोरोना योद्धाओं के सम्मान में लोगों से थाली और ताली बजवाई थी. आरजेडी अपने तरीके से उन्हें इसकी याद दिलाएगा.