सीतामढ़ी : जिले में रविवार को राजद कार्यकर्ताओं ने सीतामढ़ी सुरसंड मुख्य पथ पर धान रोपकर जदयू और बीजेपी सरकार का विरोध किया. सीतामढ़ी के बरियारपुर में सड़क पर समुंदर जैसे हालात बने हुए हैं. सड़क की स्थिति पूरी तरह नर्क हो गई है. सड़क पर घुटना भर से अधिक पानी जमा है. जिसके बाद राजद कार्यकर्ता आज युवा राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष रौशन यादव के नेतृत्व में सड़क पर धान रोपकर नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए.
युवा राजद के जिला अध्यक्ष रोशन यादव ने इस दौरान भाजपा की सरकार और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार सरकार का यही विकास है. इसी के दम पर सरकार आगामी चुनाव में वोट मांगेगी. सड़क की हालत नर्क जैसे हैं. वही. युवा राजद के प्रधान महासचिव मृत्युंजय श्रीवास्तव ने कहा कि नीतीश कुमार पलटू राम है. उसका कोई ठीक नहीं है. जो भी वादा करते हैं उसको कभी पूरा नहीं करते हैं. धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि बीजेपी और जदयू ने सत्ता में आने से पहले विकास का वादा किया सब झूठा है. इसका जीता जागता नमूना आपके सामने है. नेशनल हाइवे पर अब धान रोप कर खेती होने लायक हो गया है.
वहीं राजद नेता कमलेश यादव की बताया कि बरियारपुर का वह गांव है. जिसको एनडीए के पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा ने गोद में लिया था और उसकी हालत ऐसी बदतर है. नेशनल हाईवे के बरियारपुर के पास बड़ा सा गड्ढा सड़क पर बना हुआ है. जिसमें पानी जमा होने के कारण लोगों को आने जाने में परेशानी होती है. वहीं कई लोगों के गाड़ी भी इस गड्ढे में फंस जाता है. कई बार लोग इस सड़क पर बने जलनुमा गड्ढे फसकर दुर्घटना का शिकार हो जाते है. इस दौरान युवा राजद के प्रधान महासचिव मृत्युंजय श्रीवास्तव, धर्मेंद्र यादव, कमलेश यादव, दिवाकर सिंह, कुशवाहा गुलाम, रसूल खान, सोनू खान, पप्पू कुमार और नरेश पासवान सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता शामिल थे.
आनंद बिहारी सिंह की रिपोर्ट