SULTANGANJ: भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सावन के अंतिम सोमवारी को लेकर राजद के जिला युवा उपाध्यक्ष दिलीप गुप्ता एंव राजद कार्यकर्ता श्वेता यादव के द्वारा महावीर स्थान के समीप निःशुल्क कांवडिय़ा सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान राजद के जिला युवा उपाध्यक्ष दिलिप गुप्ता एंव राजद के कार्यकर्ता स्वेत यादव ने.हजारों कांवडियों को निःशुल्क कोल्ड ड्रिंक्स, नेबु पानी,एंव फल का वितरण किये।
इस दौरान दिलिप गुप्ता एंव स्वेत यादव ने बताया निःशुल्क कांवडियों को नेबु पानी एंव कोल्ड ड्रिंक्स पिलाने से बाबा भोलेनाथ हम सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। इस लिये कांवडियों को निःशुल्क सेवा प्रदान करते हैं।इस दौरान तमाम राजद कार्यकर्ता मौजुद थे।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट