PATNA : राजद सुप्रीमो लालू यादव का कल किडनी ट्रांसप्लांट होना है. जिसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. वहीं, लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर राजद के नेता और कार्यकर्ता काफी चिंतित हैं. वहीं, लालू के स्वस्थ होने को लेकर आज राजद के नेता हवन-पूजन कर रहे हैं. दरअसल, राजद के दानापुर से विधायक रीतलाल यादव एवं राजद के अन्य कार्यकर्ता आज मंदिर में हवन पूजन कर रहे हैं और लालू यादव के स्वस्थ जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
बता दें कि, इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री आलोक कुमार मेहता भी मौजूद रहे. इस दौरान मंदिर राजद कार्यकर्ताओं की भीड़ दिखी. विधायक रीतलाल यादव, मंत्री आलोक मेहता और राजद के अन्य कार्यकर्ता ने शिवलिंग पर दूध अर्पित कर लालू यादव के लिए प्रार्थना की. बता दें कि, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य उन्हें किडनी दे रही हैं और कल सिंगापुर में उनका किडनी ट्रांसप्लांट होना है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट