BHAGALPUR: भागलपुर सुल्तानगंज में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा लोकनायक जयप्रकाश नारायण का जयंती धुमधाम से मनाई गई। वहीं राजद कार्यकर्ताओं ने जेपी पार्क में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।
इस दौरान राजद के युवा उपाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता, नेट बिहारी मंडल, मोहम्मद अफरोज आलम, अजीत यादव ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के बारे में विस्तार से बताते हुये उनकॆ बताए हुये रास्ते पर चलने की बात कही। इसके साथ ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को 12वीं वार राजद अध्यक्ष बनाने की खुशी का इजहार करते हुए कहा कि हम राजद परिवार अपने आप को गौरव महसूस करते हैं।
गरीब के लिए हमेशा आगे रहने वाला लालू प्रसाद यादव को सर्व सहमति से राजद अध्यक्ष बनाया गया। अब बिहार की जनता राजद परिवार खुशी महसूस करते हुए यह अपने आप को गौरव महसूस करते हैं। जिसका मुख्य कारण यह है कि अब बिहार का विकास होगा अब बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में और नीतीश के सहयोग से बिहार में विकास ही विकास होगा। महागठबंधन का एक ही नारा बिहार हमारा बिहार का विकास हमारा विकास है की बात कही। इस दौरान तमाम राजद कार्यकर्ता मौजुद थे।
सुलतानगंज से संतोष की रिपोर्ट
