BHAGALPUR : भागलपुर सुलतानगंज के चौक बाजार में राजद के कार्यकर्ताओं ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का 33 वां जन्मदिन दैनिक मजदूरों के बीच मिठाई बांटकर धूमधाम से मनाया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व राजद के नगर अध्यक्ष अफरोज आलम ने की. कार्यक्रम के दौरान राजद के कार्यकर्ताओं ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के 33 वां जन्मदिन पर सैकड़ों दैनिक मजदूर एवं वाहन चालकों के बीच मिठाई बांटकर खुशियां मनाई.
इस दौरान राजद के नगर अध्यक्ष अफरोज आलम ने मिडिया को बताया कि बिहार के युवा नेता व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के 33 वां जन्मदिन पर सैकड़ों दैनिक मजदूरों के बीच मिठाई बांटकर खुशियां मनाई गई और हमारे नेता सह बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की लम्बी आयु के लिये भगवान से प्राथना किया गया. साथ ही हमारे बिहार के युवा नेता तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री बनने की भी कामनाएं की गई.
इस दौरान राजद के प्रखण्ड युवा अध्यक्ष नट बिहारी मंडल, जिला युवा राजद उपाध्यक्ष दिलिप गुप्ता समेत राजद अन्य नेता एवं दैनिक मजदूर मौजूद थे. बता दें कि, तेजस्वी यादव ने अपने 33वें जन्मदिन पर आधी रात को ही अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव और राबड़ी देवी के साथ केक काटा. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने दोनों के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. वहीं, अब तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर बधाइयां आनी शुरू हो गई है. राजधानी पटना में भी जश्न का माहौल है.
भागलपुर से संतोष राज की रिपोर्ट