द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर जारी है. सूबे में बुधवार को पटना के नौ पॉजिटिव समेत कोरोना संक्रमण के 144 नए मामले मिले. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1663 हो गई है. बुधवार को और 37 संक्रमितों ने इस महामारी को पराजित करने में सफलता हासिल की है. 37 लोगों के बीमारी मुक्त होने के बाद राज्य में ठीक होने वालों की संख्या 571 हो गई है.
आपको बता दें कि इस महामारी में बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आजकल सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव रह रहे हैं. सोशल मीडिया से ही तेजस्वी केंद्र सरकार, बिहार सरकार, सीएम नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री पर जमकर निशाना साध रहे हैं.
कोरोना कहर के बीच राजद कार्यकर्ता सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए श्रमिकों और ज़रूरतमंदों की हर जगह संभव मदद कर रहे है. लेकिन प्रशासन विपक्षी दलों और स्वयंसेवी संगठनों के राहत और मदद कार्यों में व्यवधान उत्पन्न कर रहा है. अगर सरकार खाना खिलाने में असमर्थ है तो हमें ऐसा करने से क्यों रोकती है?
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देशानुसार पार्टी ने प्रदेश में चलंत लालू रसाई के साथ-साथ राज्य की सीमाओं पर प्रवासी भाईयों के लिए भोजनालय की व्यवस्था की है. कर्मनाशा बॉर्डर और कैमूर में शारीरिक दूरी का ख़्याल रख देर रात श्रमिक भाईयों को भोजन खिलाते कर्मठ राजद कार्यकर्तागण.