द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव की काउंटडाउन शुरू हो गई है. सभी पार्टियों के समर्थक अब अलग-अलग तरीके से चुनाव प्रचार में लग गए हैं. इसी बीच राजद के प्रदेश कार्यालय पर राजद के एक समर्थक अनोखे अंदाज में प्रचार कर रहा है. समर्थक का नाम चट्टान सिंह है. यह बिहार के 38 जिलों में साइकिल से भ्रमण करेंगे और आरजेडी के लिए प्रचार करेंगे.
चट्टान सिंह ने अपने सर पर हेलमेट पहन रखा है और उस हेलमेट में लालटेन है. शरीर पर जो कपड़े पहने हैं उस पर लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और मीसा भारती की तस्वीर है. चट्टान सिंह का कहना है कि इस बार बिहार में लालटेन जलेगा और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट