द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, पूर्व सीएम व हम प्रमुख जीतन राम मांझी, तेजप्रताप यादव, मीसा भारती, रोहिणी आचार्य, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित कई बड़े नेता और कार्यकर्ता जन्मदिन की बधाई दी. तेजस्वी यादव रविवार की रात राबड़ी आवास पर अपना जन्मदिन मनाया.
राबड़ी देवी आवास के बाहर महिला समर्थकों ने भी तेजस्वी यादव के जन्मदिन के अवसर पर विश करने पहुंची है. उन्होंने बधाइयां भी दी. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नीतीश कुमार बिहार के सीएम नहीं होंगे. तेजस्वी यादव बिहार के नए सीएम और युवा सीएम बनने जा रहे हैं. हालांकि मंगलवार के दिन वोट काउंट होगा और यह स्पष्ट हो जाएगा कि बिहार के सीएम तेजस्वी होंगे या नीतीश. यानी मंगलवार को बिहार के विधानसभा के वोट की काउंटिंग चालू हो जाएगी.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट