PATNA : राजद का आज से जनता दरबार शुरू हो जायेगा. बता दें कि, कुछ दिन पहले ही आधिकारिक जानकारी दी गई थी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद अब आरजेडी भी लोगों की फरियादें सुनेगी और उनके समस्याओं का निवारण करेगी. वहीं, इसकी शुरुआत आज से हो जाएगी. यह भी बता दें कि, आज वीरचंद पटेल मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय में पार्टी के दो मंत्री मौजूद रहेंगे. राजस्व एवं भूमि सुधार व गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी कार्यालय में मौजूद रहेंगे और इन दोनों विभागों से जुड़ी समस्याओं को सुनेंगे.
यह भी कहा गया है कि जो भी फरियादी होंगे वे लिखित शिकायत लेकर आएंगे ताकि मामले में कार्रवाई की जा सके. यह भी बता दें कि, कल इन दोनों विभाग के मंत्री दोपहर एक बजे से तीन बजे तक मौजूद रहेंगे और इस दौरान ही लोगों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. अब तक जदयू के मंत्री के द्वारा लोगों की समस्याएं सुनी जाती थी वहीं अब राजद के मंत्री भी लोगों की समस्या से रूबरू होंगे और ऑन द स्पॉट समस्या का समाधान निकाला जायेगा.
बता दें कि, बिहार में सबसे पहले भाजपा के द्वारा जनता दरबार लगाया गया था. लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निवारण किया जाता था. इसके बाद जदयू के तरफ से जनता दरबार लगाया जाता है. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद लोगों की समस्याएं सुनते हैं. वहीं, अब इसी नक़्शे कदम पर आरजेडी भी आ गई है. अब आरजेडी भी हर मंगलवार को जनता दरबार लगाएगी और लोगों की समस्याओं का निवारण करेगी.
पटना से प्रीति दयाल की रिपोर्ट