PATNA : आरजेडी आज अपना दूसरा जनता दरबार लगाएगी. पिछले मंगलवार से ही आरजेडी ने जनता दरबार लगाना शुरू किया है. वहीं आज आरजेडी दूसरा जनता दरबार लगाने जा रही है. आज फिर आरजेडी के मंत्री लोगों की समस्याओं से रूबरू होंगे और उनके समस्याओं का ऑन द स्पॉट निवारण किया जायेगा. बता दें कि, आज सहकारिता मंत्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव और आपदा प्रबंधन मंत्री मो. शाहनवाज जनता दरबार में मौजूद रहेंगे और लोगों की का समाधान करेंगे.
आज सहकारिता मंत्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव और आपदा प्रबंधन मंत्री मो. शाहनवाज 1 बजे से लेकर 3 बजे तक जनता दरबार में मौजूद रहेंगे और इसी दौरान जनता की समस्याओं से रूबरू होंगे. यह भी बता दें कि, फरियादियों को पार्टी ऑफिस में 10 बजे ही पहुंचना क्योंकि रजिस्ट्रेशन का समय सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक ही है.
बता दें कि, पहले जनता दरबार में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता और आईटी मंत्री इसराइल मंसूरी जनता दरबार में पहुंचे थे और लोगों की समस्या का निवारण किया था. इस दौरान पार्टी कार्यालय में फरियादियों की भारी भीड़ जुटी थी. हालांकि, लोगों का यह भी कहना था कि भीड़ ज्यादा होने की वजह से मंत्री जी से मुलाकात भी नहीं हो पाई. वहीं, आज फिर से जनता दरबार लगाया जा रहा है.