पटना : बिहार के सीवान जिले में आयोजित जदयू के कार्यक्रम के दौरान पार्टी के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह की ओर से गठबंधन को लेकर दिए गए बयान पर विवाद जारी है. इसी क्रम में राजद ने श्याम बहादुर सिंह के बयान को आधार बनाते हुए सीएम नीतीश कुमार और एनडीए गठबंधन पर निशाना साधा है. राजद का कहना है कि गठबंधन में शामिल जदयू और बीजेपी एक दूसरे के घाव पर नमक रगड़ रहे हैं.
राजद ने ट्वीट कर कही ये बात
पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि जदयू के सभी नेता अपने कार्यकर्ताओं को साफ साफ सार्वजनिक रूप से कहने लगे हैं कि गठबंधन चलने से रहा. इधर, नीतीश कुमार कितना कसमसा के रह जा रहे हैं यह भी किसी से छुपा नहीं है. इस बेमेल शादी में बीजेपी-जदयू माथे पर सिंदूर लगाने के बजाय एक दूसरे के घाव पर नमक रगड़ रहे हैं.
बता दें कि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा मंगलवार को अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सिवान पहुंचे थे, जहां उन्होंने पार्टी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इसी दौरान जदयू के चर्चित पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह मंच पर आए और कार्यक्रम में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने भोजपुरी में कहा कि पार्टी को मजबूत करना है. गठबंधन कब टूट जाएगा, इसका भरोसा नहीं है.
नीतीश जी को ट्रैक्टर बनाना है
उन्होंने कहा था कि मैं साफ बातें करता हूं. ऐसे में सभी लोग दिल से नीतीश कुमार के लिए काम करें. मेहनत करके संगठन को मजबूत करें. नीतीश जी के हाथों को मजबूत करना है. जोड़ी पर विश्वास नहीं रखना है. हल में दो बैलों की जरूरत होती है, लेकिन ट्रैक्टर अकेला इंसान चलाता है. हमें नीतीश जी को ट्रैक्टर बनाना है.
संगठन को मजबूत करने में जुटे नेता
बिहार विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद जदयू इन दिनों पार्टी को मजबूत करने में जुटी हुई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश लगातार कार्यक्रम आयोजित कर नए लोगों को पार्टी में जोड़ रहे हैं. वहीं, पार्टी कार्यकर्ताओं से और लोगों को पार्टी में जोड़ कर संगठन को मजबूत करने की अपील कर रहे हैं.