रांची : झारखंड के में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बयान देते हुए कहा कि फिलहाल राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को रिम्स में कोरोना वायरस से कोई खतरा नहीं है. और ना ही लालू प्रसाद यादव को फिलहाल दूसरे जगह शिफ्ट किया जा रहा है. बन्ना गुप्ता ने बयान देते हुए कहा कि सरकार कानूनी प्रक्रिया के तहत लालू प्रसाद यादव को पेरोल देना चाहती है लेकिन उसमें कुछ अड़चनें आ रही है.
आपको बता दें कि झारखंड के हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी में मंगलवार से सुरक्षा-व्यवस्था पूरी तरह से सख्त कर दी गई है. यहां से लोगों के बाहर निकलने की बात सामने आने के बाद सीआरपीएफ की तैनाती की जा रही है. वहीं रांची में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए राजधानी के सारे बॉर्डर को सील कर दिया गया है. केवल पास वालों को ही छूट दी जा रही है. बताते चलें कि पूरे रांची जिले में अब तक 76 मरीज सामने आ चुके हैं. उसमें भी हिंदपीढ़ी में मरीजों की संख्या सर्वाधिक 52 है. पूरे झारखंड में 103 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो गई है.
पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बाद बुधवार को राजधानी की तस्वीर में काफी बदलाव देखने को मिला. बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले. उन्हें भी पुलिस जांच से होकर गुजरना पड़ा. सब्जी बाजारों में भी अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ काफी कम देखी गई. प्रशासन का कहना है कि हिंदपीढ़ी के अलावे जहां भी जरूरत महसूस होगी सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की जाएगी.
सन्नी शरद की रिपोर्ट