PATNA: लालू परिवार पर जमीन के बदले नौकरी मामले में जहां पूछताछ की जा रही है वहीं आज ईडी की सबसे बड़ी कार्रवाई देखने को मिल रही है। देश के कई इलाकों में लालू राबड़ी परिवार के घर छापेमारी के साथ साथ लालू के करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर ट्विटर के जरिए अपना आक्रोश और ट्विटर बम फोड़ दिया है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है “भाजपा सरकार का हिटलर शाही फरमाम है, ईमान बेचने का पैगाम है, मगर झुकने को तैयार नहीं, बिहारी माटी का जो लालू तेजस्वी लाल है… लालू जी और लालू जी का परिवार डरना नहीं लड़ना जानता है।
ट्विटर के जरिए रोहिणी आचार्य ने अपना विरोध जताया है और आक्रोश दिखाया है। आपको बता कुछ दिन पहले ही राबड़ी आवास पर राबड़ी देवी से पूछताछ की गई थी। अगले ही दिन दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पर लालू से पूछताछ की गई थी। उसके बाद आज उनके बेहद ही करीबी अबु दोजाना के आवास पर भी ईडी की छापेमारी चल रही है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट