रांची : डोरंडा कोषागार केस सुनवाई के मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को 15 फरवरी को कोर्ट में हाजिरी देनी है. जिसको लेकर लालू प्रसाद यादव 14 फरवरी को रांची आने वाले थे लेकिन अब उनका कार्यक्रम में संशोधन हुआ है, लालू प्रसाद यादव 13 फरवरी को रांची हवाई अड्डा 1:10 में लैंड करेंगे. उसके बाद वह सीधे स्टेट गेस्ट हाउस चले जाएंगे, जहां पर संगठन के प्रमुख लोगों से मुलाकात करेंगे.
गौरतलब है कि पीछे ढाई महीने से ऊपर झारखंड राजद का संगठन होल्ड पर है. कार्यालय में कोई भी पार्टी संबंधित गतिविधि नहीं हो रही है और उसी को लेकर लालू प्रसाद यादव एक दिन पहले रांची आ रहे हैं. उनके स्वागत के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. भारी संख्या में कार्यकर्ता रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे यह जानकारी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार ने दी.
गौरी रानी की रिपोर्ट