PATNA : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भारत आने की तारीख तय हो चुकी है। आपको बता दें कि राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने ट्विटर पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की इस मौके पर उन्होंने मिसा भारती और रोहिणी आचार्य से भी मुलाकात की फोटो पोस्ट किये है। और इसके साथ ही साथ लिखा है कि 10 फरवरी को लालू यादव सिंगापुर से दिल्ली वापस लौटेंगे। जिसके बाद से तमाम राजद के नेताओं का राजद सुप्रीमो से मिलने जुलने का सिलसिला जारी है.
आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव इन दिनों सिंगापुर में इलाज रथ हैं. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लगातार उनका इलाज चल रहा था.लेकिन इसी बीच अब जो खबर निकल कर सामने आ रही थी कि लालू प्रसाद यादव फरवरी के दूसरे हफ्ते में भारत लौट जाएंगे लेकिन दिन साफ नहीं थे कि किस दिन वो लौटेंगे लेकिन अब पूरी तरह साफ हो गया है कि 10 फरवरी को लालू प्रसाद यादव दिल्ली आ जाएंगे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट