PATNA : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 9 महीने के बाद पटना पहुंच चुके है। वहीं उनके साथ उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती तेजस्वी यादव साथ है। आपको बता दें कि सिंगापुर में सर्जरी के बाद तकरीबन 9 महीने के बाद का गर्मजोशी के साथ पटना में स्वागत किया जा रहा है। उनका भव्य स्वागत एयरपोर्ट पर किया जा रहा है. ऐसे में आपको बता दें कि उनके कार्यकर्ता नेता काफी उत्साहित है बैनर पोस्टर के जरिए लालू प्रसाद यादव का पटना एयरपोर्ट पर स्वागत कर रहे हैं।
वहीं लालू यादव के साथ साथ मीसा भारती और तेजस्वी यादव का भी स्वागत कर रहे हैं। साथ लालू यादव के चाहने वालों का कहना है कि ,लालू प्रसाद यादव स्वस्थ रहें दीर्घायु हो और उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं। उनके समर्थक चाह रहे है कि वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताएं। तो अच्छे से सेहत रहेंगे। लेकिन लालू प्रसाद यादव का पटना एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया है।
लेकिन लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य कारणों से जनता और लालू के बीच कुछ दूरियां रहेंगे। लालू प्रसाद यादव के पटना आने से सियासी घमासान भी शुरू हो गया है। आरजेडी के अंदर लालू प्रसाद यादव के आने को लेकर उत्साह चरम पर है। इसके साथ ही महागठबंधन की मजबूती के लिए लालू प्रसाद यादव की प्लानिंग क्या होगी या भी अब पटना में तय होगा।
वहीं 2024 में भाजपा के खिलाफ तमाम विपक्षी पार्टियों को एकजुट करना भी एक चुनौती होगी। जिसे लालू यादव तय करेंगे। आपको बताते चले कि आनंद मोहन की रिहाई के बीच अन्य कैदियों को छोड़े जाने का मामला भी तूल पकड़ा हुआ है। और लालू प्रसाद यादव के आने से यह मामला भी ठंडा हो जाएगा।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट