PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कल 9 महीने के बाद पटना आ रहे हैं। आपको बता दें कि स्विट्जरलैंड में सर्जरी के बाद तकरीबन 9 महीने के बाद का गर्मजोशी के साथ कल पटना में स्वागत किया जाएगा। वहीं स्वागत को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है। लेकिन लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य कारणों से जनता और लालू के बीच कुछ दूरियां रहेंगे।
बता दें लालू प्रसाद यादव के पटना आने से सियासी घमासान भी शुरू हो गया है। आरजेडी के अंदर लालू प्रसाद यादव के आने को लेकर उत्साह चरम पर है. इसके साथ ही महागठबंधन की मजबूती के लिए लालू प्रसाद यादव की प्लानिंग क्या होगी या भी अब पटना में तय होगा। वहीं 2024 में भाजपा के खिलाफ तमाम विपक्षी पार्टियों को एकजुट करना भी एक चुनौती होगी।
जिसे लालू यादव तय करेंगे। आनंद मोहन की रिहाई के बीच अन्य कैदियों को छोड़े जाने का मामला भी तूल पकड़ा हुआ है। ऐसे में लालू प्रसाद यादव के आने से यह मामला भी ठंडा हो जाएगा। साथ ही लोकसभा के चुनाव को देखते हुए भी ये कदम लिया गया है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट