नई दिल्ली : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. गुरुवार को राजद सुप्रीमो को दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया. डिस्चार्ज के बाद वे अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा मीसा भारती के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर पहुंचे. बता दें कि बीते दिनों सांस लेने में तकलीफ और तेज बुखार आने के बाद आनन-फानन लालू को एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां वे आईसीयू में एक्सपर्ट डॉक्टरों की देख-रेख में रहे. हालांकि, अब तबीयत में सुधार होने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है.
राबड़ी ने कही थी ये बात
मालूम हो कि लालू यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद पत्नी राबड़ी देवी दिल्ली गई थीं. दिल्ली जाते वक्त उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बताया था कि लालू यादव की तबीयत अधिक खराब है. उन्हें आईसीयू में रखा गया है. डॉक्टर उनके इलाज में जुटे हुए हैं. वहां जाने के बाद ही स्थिति की बेहतर जानकारी मिल पाएगी. इस गौरान उनके साथ उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे. वे अपनी मां को एयरपोर्ट पर छोड़ने आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि वे भी जल्द ही दिल्ली जाएंगे.
लालू ने कही थी ये बात
आपको बता दें कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. बीते दिनों वे बिहार विधानसभा उपचुनाव के दौरान बिहार आए थे, जहां उन्होंने पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था. हालांकि, चुनाव में हार के बाद वे दिल्ली रवाना हो गए थे. उस वक्त उन्होंने एयरपोर्ट पर कहा था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. वे इलाज कराने दिल्ली जा रहे हैं. इस बीच उनके किडनी ट्रांसप्लांट की खबर भी समाने आ रही थी.