पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज दिल्ली से पटना आने वाले हैं. मंगलवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होना है. इसको देखते हुए वे एक दिन पहले दिल्ली से पटना आ जाएंगे. दो दिन पहले ही राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने यह बताया था कि लालू यादव को 23 नवंबर को चारा घोटाला के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होना है. लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में बांका उपकोषागार से फर्जी निकासी मामले में मुख्य आरोपी हैं. वहीं, खबर ये भी है कि उनके साथ उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं राबड़ी देवी भी पटना आ रही हैं.
पार्टी कार्यालय में हो रही है तैयारी
एक तरफ लालू यादव सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होने के लिए पटना आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर राजद कार्यालय में पार्टी की ओर से लालटेन के उद्घाटन की तैयारी भी हो रही है. कार्यालय में लगाई जाने वाली छह टन की लालटेन को सुप्रीमो लालू प्रसाद का इंतजार है. माना जा रहा है कि लालू यादव पार्टी कार्यालय में लगी लालटेन का उद्घाटन करेंगे.
विशेष लालटने की गजब खासियत
आपको बता दें कि इस स्पेशल लालटेन की तैयारी पार्टी कार्यालय में काफी दिनों से हो रही है. इसमें कई खासियत है. पार्टी कार्यालय में ही इसे असेंबल किया जा रहा है. इस लालटे की हाईट छह फीट ऊंची है और पार्टी कार्यालय में दिन-रात जलेगी. वहीं, ईंधन के रूप में गैस का इस्तेमाल होगा. बुझने से पहले लालटेन में गैस अपने आप भर जाएगी. इसे राजस्थान से मंगाया गया है और राजद कार्यालय में असेंबल किया गया है. विशेष अदालत में पेशी के बाद अगले दिन लालू यादव इसका उद्घाटन कर सकते हैं.