द एचडी न्यूज डेस्क : राजद सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट के जरिए एनडीए पर हमला किया है. लालू यादव ने पंद्रह साल से बिहार में सत्ता पर काबिज NDA सरकार को एक बार फिर से लपेटे में ले लिया हैं. आरजेडी सुप्रीमो ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रहे NDA सरकार पर एक कविता के शक्ल में जोरदार तंज किया हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि
पंद्रह साल से बिहार में
छल-बल राज
दलदल राज
अनर्गल राज
वाक्छल राज
निष्फल राज
विफ़ल राज
अमंगल राज
कोलाहल राज
हलाहाल राज
अकुशल राज
बंडल राज
अड़ियल राज
मरियल राज
घायल राज
इलीगल राज
अनैतिक राज
दुशासन राज
विश्वासघाती राज
इसे उखाड़ने का करो काज
लाओ गरीब-गुरबे का राज.
लालू यादव ने कविता के माध्यम से नीतीश राज की व्याख्या करते हुए इसे उखाड़ फेंकने का आह्वान कर दिया है. लालू यादव भी कोरोना संकट के लॉकडाउन के बीच हो रहे आनलॉकिंग पीरियड के दौरान सुस्त पड़े पॉलिटिक्स में जान फूंकने की कोशिश में जुट गए हैं. बिहार के चुनावी साल में कोरोना संकट के बीच लालू यादव ने एक बार फिर चुनाव के मैदान में नीतीश कुमार से दो-दो हाथ करने का एलान कर दिया है.
लालू यादव के नीतीश राज को छल-बल से लेकर विश्वासघाती दुशासन राज की संज्ञा तक दे डाली है. उन्होनें नीतीश शासन को निष्फल, विफल, अमंगल और बंडल तक बता डाला है. लालू यादव ने बिहार की जनता से अपील की है कि अब इस सरकार को उखाड़ फेंकने और एक बाऱ फिर गरीब-गुरबों का राज लाने के लिए आप सब तैयार हो जाइए.