द एचडी न्यूज डेस्क : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आए दिन सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं. लालू यादव ने ट्वीट के जरिए सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है. कोरोना संकट में बिहार की सियासत भी अपने चरम पर है. लगातार नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं. इस बीच, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर बिहार की नीतीश कुमार हमला बोला है. लालू यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार से सवाल पूछा है.
लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट के जरिए कहा कि बिहार सरकार अपना, नैतिक, प्राकृतिक, आर्थिक, तार्किक, मानसिक, शारीरिक, सामाजिक, आध्यात्मिक, व्यवहारिक, न्यायिक, जनतांत्रिक और संवैधानिक चरित्र एवं संतुलन पूरी तरह खो चुकी है. लोकलाज तो कभी रही ही नहीं लेकिन जनादेश डकैती का तो सम्मान रख लेते. 15 बरस का हिसाब देने में कौनो दिक़्क़त बा?
आपको बता दें कि, आरजेडी सहित तमाम विपक्ष दल इस समय नीतीश कुमार सरकार पर हमलावर हैं और वह सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. इससे पहले, लालू यादव ने शनिवार को भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर निशाना साधा था.
लालू यादव के ट्वीट पर सुशील मोदी ने किया था कटाक्ष
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि जिन्हें माफी मांगनी चाहिए वो जेल से ट्वीट कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि आरजेडी के शासन काल में ना तो बिहार में अच्छी सड़क थी, न पर्याप्त बिजली थी और विकास भी ठप था. स्कूली शिक्षा चरवाहा विद्यालय के स्तर पर आ गई थी और राजनीतिक पसंद के लोगों को कुलपति बनाकर विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता नष्ट कर दी गई थी.